धनबाद: DC संदीप सिंह (DC Sandeep Singh) सोमवार को कोहिनूर मैदान (Kohinoor Maidan) स्थित EVM वेयर हाउस (Warehouse) का निरीक्षण (Inspection) करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने EVM कक्ष का सील, सुरक्षा, CCTV कैमरे सहित पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया।
हर माह लिया जाता है सुरक्षा का जायजा
निरीक्षण के दौरान DC ने बताया कि यह रूटीन जांच (Routine Check) है। हर माह यहां की सुरक्षा का जायजा लिया जाता है। और यह बहुत ही अच्छी बात है का आज के जांच में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी (Deputy Election Officer) प्रदीप कुमार, निर्वाचन शाखा से अरुण कुमार धारी, सागर भजोहरि, रजाक अंसारी, सजल आदि मौजूद थे।