धनबाद : धनबाद DC सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने शुक्रवार की दोपहर धनबाद सदर अस्पताल में COVID -19 प्रतिरोधी टीका का दूसरा डोज लगवाया।
सदर अस्पताल की नर्स प्रिया कुमारी ने उपायुक्त को टीका लगाया।
डीसी ने कहा कि शुुुक्रवार को 28 दिन के बाद कोविड-19 टीका का दूसरा डोज लिया है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने भी इसका पहला डोज लिया है वे 28 दिन बाद दूसरा डोज संबंधित स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अवश्य ले।
दूसरा डोज लेने के लिए उन्हें मोबाइल फोन पर एसएमएस भी प्राप्त होगा। मौके पर सदर अस्पताल के नोडल डॉक्टर राजकुमार सिंह उपस्थित थे।