झारखंड

धनबाद DC जल्द जारी करेंगे कोरोना गाइडलाइन से संबंधित दिशा निर्देश!

धनबाद : संक्रमण (Infection) से बचाव के लिए कोडरमा में कोरोना की गाइडलाइन (Corona Guideline) जारी होने के बाद धनबाद जिले में भी इसकी सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

धनबाद DC संदीप सिंह जल्द ही सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों (Government And Non-Government Departments) को इस मामले में दिशा-निर्देश जारी कर सकते हैं। जिसमें सभी कर्मियों व कार्यालय आने-जाने वाले लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडे ने बताया कि कार्यालयों में कुछ लोगों ने खुद ही Mask लगाना शुरू कर दिया है।

लेकिन प्रशासनिक तौर पर कोई Protocol  अभी जारी नहीं किया है। इस संबंध में बहुत जल्द गइडलाइन जारी होने की उम्मीद है।

धनबाद DC जल्द जारी करेंगे कोरोना गाइडलाइन से संबंधित दिशा निर्देश! - Dhanbad DC will soon issue guidelines related to Corona Guidelines!

कोडरमा के सभी कर्मियों को मास्क लगाना अनिवार्य

ज्ञात हो कि कोडरमा के उपायुक्त आदित्य रंजन (Aditya Ranjan) ने स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए सभी पाधिकारियों, कर्मियों व आम लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

धनबाद DC जल्द जारी करेंगे कोरोना गाइडलाइन से संबंधित दिशा निर्देश! - Dhanbad DC will soon issue guidelines related to Corona Guidelines!

28 दिसंबर से वहां के कार्यालयों में इसका असर दिखना भी शुरू हो गया है। बताते चलें कि झारखंड में कोरोना की दोबारा दस्तक को देखते हुए राज्य सरकार ने गाइडलाइन (Guideline) जारी किया है। लेकिन इसका अनुपालन अभी जिलों में नहीं हो रहा है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker