धनबाद डीडीसी ने की जिला गंगा समिति की बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: डीडीसी दशरथ चंद्र दास की अध्यक्षता में बुधवार को मिश्रित भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में बुधवार की शाम जिला गंगा समिति की बैठक  हुई।

मौके पर उन्होंने कहा कि गंगा की सहायक दामोदर एवं बराकर नदियां जिले के जिस जिस प्रखंड से गुजरती है वहां जन भागीदारी के साथ दोनों नदियों को स्वच्छ रखने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार अभियान, पदयात्रा, साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।

नदी के दोनों छोर पर वृहद पैमाने पर पौधरोपण भी किया जाएगा।

नवजात का नाम देश की नदियों पर रखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

दोनों नदियों को प्रदूषण मुक्त करने एवं वहां के लोगों के बीच रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाई जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक में उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, डीएफओ विमल लकड़ा, निदेशक एनईपी इंदु रानी, डीएमएफटी ऑफिसर आशा कुजूर,  नगर निगम, सिम्फर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share This Article