धनबाद : सिंदरी ब्लॉक हॉल्ट के पास अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद

अनुमान लगाया जा रहा है कि सिंदरी से धनबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत हुई है

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: सिंदरी मार्शलिंग यार्ड स्टेशन से सिंदरी ब्लॉक हॉल्ट (Sindri Block Halt) के बीच एक अधेड़ व्यक्ति का शव (Dead Body) बरामद हुआ।

जिसके बाद आस पास के जगहों में सनसनी फैल गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि सिंदरी से धनबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत हुई है।

मृतक की वेश-भूसा

मृतक ने हरे रंग की गंजी, नीले रंग का शर्ट और काले रंग का हाफ पैंट पहन रखा है। घटना की सूचना रेल GRP सहित बलियापुर थाना पुलिस को भी दी गई है। फ़िलहाल मृतक की शिनाख़्त नहीं हो सकी है और पुलिस उसके परिजनों की तलाश में जुटी है।

Share This Article