धनबाद : सिंदरी में ट्रैक्टर चालक का मिला शव, अज्ञात रूप से हुई मौत

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: गोशाला ओपी अंतर्गत शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Community Health Center) के समीप सोमवार 26 जून को दोपहर एक बजे ट्रैक्टर चालक का शव बरामद हुआ है।

शव (Dead Body) झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग (Jharia-Sindri Main Road) पर पुलिया के नीचे पड़ा था, मृतक की पहचान टासरा बस्ती निवासी नारायण सिंह के रूप में हुई है।

रविवार से गायब था ट्रैक्टर चालक

घटना के संबंध में बताया गया है कि कुछ स्थानीय लोग उस मार्ग से गुजर रहे थे।

तभी उन्होंने नाले में पड़े शव को देखा. जिसके बात खबर आग की तरह फैल गई।

घटनास्थल पर परिजन भी पहुंचे और शव की पहचान की। परिजनों ने बताया कि वह देर शाम से गायब थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

मृतक चासनाला में पानी छिड़काव करनेवाले ट्रैक्टर का चालक था।

परिजनों का कहना है कि नारायण सिंह एक दिन पहले रविवार की सुबह चासनाला गए थे।

देर शाम तक घर नहीं लौटे तो खोजबीन की गई। परंतु कोई खबर नही मिली।

सोमवार को दोपहर लगभग एक बजे नाले में एक शव के होने की सुचना मिली।

पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार

गोशाला ओपी प्रभारी प्रदीप कच्छप ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH धनबाद भेजा गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

Share This Article