दिल्ली की साइबर सेल टीम पहुंची धनबाद, दो युवकों से की पूछताछ

जिनसे पूछताछ में पता चला कि उनका इस ठगी से कोई लेना देना नहीं है, उन्हें बुबाई रविदास और विशाल रविदास नाम के दो लोगों ने लालच दिया था

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल की टीम छह लाख साइबर ठगी के एक मामले (Cyber Fraud Case) में कुमारधुबी पहुंची। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।

जिनसे पूछताछ में पता चला कि उनका इस ठगी से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें बुबाई रविदास और विशाल रविदास नाम के दो लोगों ने लालच दिया था।

आगे की पड़ताल जारी

और उनके नाम का खाता बैंक में खोला था। जिसमे ठगी के पैसे आते थे। पैसों में से एक-एक हज़ार रूपए दोनों को दिए जाते थे। ऐसा 3 से 4 बार हुआ था।

पूछताछ के बाद दोनों युवकों को गवाह बनाकर छोड़ दिया गया। और टीम ने छह लाख ठगी मामले (Fraud Cases) में बुबाई रविदास को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आगे की पड़ताल जारी है।

Share This Article