धनबाद में बढ़ रहे डेंगू के केस, रोज SNMMCH में भर्ती हो रहे मरीज

अस्पताल के आंकड़ों के हिसाब से माइक्रोबायोलॉजी विभाग को 18 सितंबर को 11 और, 20 सितंबर को 15 सैंपल एलाइजा जांच के लिए मिले थे

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : झारखंड के धनबाद में डेंगू मरीज के लगभग रोज नए के सामने आ रहे हैं। हर दिन डेंगू के मरीज (Dengue Patients) SNMMCH में भर्ती हो रहे हैं।

अस्पताल के आंकड़ों के हिसाब से माइक्रोबायोलॉजी विभाग (Department of Microbiology) को 18 सितंबर को 11 और, 20 सितंबर को 15 सैंपल एलाइजा जांच के लिए मिले थे।

कुल 26 सैंपलों की जांच बुधवार 20 सितंबर को हुई। इसमें 8 पॉजिटिव पाए गए। रिपोर्ट के अनुसार, रिया कुमारी, सचिन कुमार पासवान, भारती कुमारी, प्रभास राव, प्रवीण कुमार यादव, किरन कुमारी, सुरेश दास, असफाक आलम डेंगू पॉजिटिव मिले हैं।

जोड़ापोखर सीएचसी से भेजे गए थे सैंपल

जोड़ापोखर CHC से भी जांच के लिए 11 सैंपल जांच के लिए SNMMCH भेजे गए थे। इसमें एक शंकर यादव की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव मिली।

अब तक जिले से 28 डेंगू पीड़ित मिल चुके हैं। उनमें कई लोग स्वस्थ भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार कंटेनर सर्वे करा रहा है। वहां लार्वानाशी दवा के छिड़काव के साथ फॉगिंग (Fogging) कराई जा रही है, ताकि लोगों को डेंगू से बचाया जा सके।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article