धनबाद में केवल ELISA से ही होगी डेंगू की पुष्टि, अन्य जांच कराने पर कार्रवाई

इसी के साथ सरकारी और निजी जांच घरों में डेंगू की जांच विभिन्न तरह से की जा रही है

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : शहर में लोग डेंगू के खौफ (Dengue Fear) से जी रहे हैं। इसी के साथ बारिश के जमे हुए पानी से मच्छर और भी ज्यादा पनप रहे हैं।

इसी के साथ सरकारी और निजी जांच (Government and private investigations) घरों में डेंगू की जांच विभिन्न तरह से की जा रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अपने कड़े नियम दिए हैं।

जिसमें कहा गया है कि विभाग सिर्फ एलाइजा टेस्ट (Eliza test) को ही वैध मानता है। और अन्य किसी भी जांच रिपोर्ट के आधार पर इस अधिसूचित बीमारी की पुष्टि नहीं की जा सकती है।

क्यों वैध नहीं हैं अन्य जांच

सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य संस्थानों में एलाइजा जांच (Eliza Test) से ही इसे वैध माना जा सकता है।

बता दें कि निजी अस्पताल और अन्य जांच घर NS 1 का सहारा ले रहे हैं, जो की केवल बुखार की स्क्रीनिंग करता है। इसी कारण स्वास्थ्य विभाग ऐसे जांच को वैध नहीं मानता।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article