बिजली टैरिफ पर अब धनबाद, देवघर और रांची में होगी जनसुनवाई, 15 से 19 दिसंबर…

जनसुनवाई में आम लोगों ने झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा टैरिफ बढ़ाये जाने के प्रस्ताव का विरोध किया। वहीं, आयोग ने लोगों की आपत्तियों को लिखित रूप में ले लिया है

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Electricity Tariff: बिजली टैरिफ पर झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (Electricity Regulatory Commission) ने जनसुनवाई शुरू कर दी है। 11 दिसंबर को डालटेनगंज और 13 दिसंबर को चाईबासा में जनसुनवाई हो चुकी।

जनसुनवाई में आम लोगों ने झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा टैरिफ बढ़ाये जाने के प्रस्ताव का विरोध किया। वहीं, आयोग ने लोगों की आपत्तियों को लिखित रूप में ले लिया है।

15 दिसंबर को धनबाद, 18 दिसंबर को देवघर और 19 दिसंबर को रांची में जनसुनवाई होगी। बताया गया कि जनसुनवाई की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जनवरी माह में वित्तीय वर्ष 23-24 के टैरिफ की घोषणा की जायेगी। JBVNL ने वित्तीय वर्ष 24-25 के लिए भी टैरिफ पिटीशन (Tariff Petition) दाखिल कर दिया है।

8.60 रुपये प्रति यूनिट करने का है प्रस्ताव

वित्तीय वर्ष 23-24 में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने घरेलू उपभोक्ताओं (Domestic consumers) के लिए 6.30 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 8.60 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया है। इसको लेकर ही जनसुनवाई की जा रही है।

Share This Article