धनबाद उपायुक्त ने अनुकंपा के आधार पर सौंपा नियुक्ति पत्र

Central Desk
1 Min Read

धनबाद : जिले के उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में खरनी (गोविंदपुर) के शशिकांत कुमार को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा।

नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद उपायुक्त ने शशिकांत से कहा कि आप आज से ही काम शुरू कर दीजिए।

स्थापना उप समाहर्ता अमर प्रसाद ने बताया कि शशिकांत कुमार के पिता सुबेश सिंह चौधरी जिला विकास शाखा में चपरासी के पद पर कार्यरत थे।

उनकी मृत्यु के पश्चात अनुकंपा के आधार पर शशिकांत कुमार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है।

इस अवसर पर स्थापना शाखा के कार्यालय अधीक्षक शांतनु सरकार और जितेंद्र प्रसाद रजवार भी उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article