धनबाद उपायुक्त ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उपायुक्त उमा शंकर सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार और अन्य वरीय पदाधिकारियों ने बुधवार को धनबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि संवेदनशील राज्यों या जिलों से धनबाद आने वाले यात्रियों की जिला प्रशासन एवं पूर्व मध्य रेलवे मिलकर कोविड जांच कर रहा है।

जांच के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त वेन्यू बनाए गए हैं। जांच में विलंब नहीं हो इसके लिए भी पुख्ता तैयारी की गई है।

उन्होंने आईडीएसपी के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी को ससमय जांच की रिपोर्ट प्राप्त हो जानी चाहिए ताकि किसी भी परिस्थिति में यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों को हर हालत में यात्रियों के बीच कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था को नियमित रूप से रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास, नोडल पदाधिकारी आईडीएसपी डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. मासूम आलम, रेलवे के अलावा आरपीएफ के अधिकारी और डीएमएफटी पीएमयू के शुभम सिंघल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article