DGP’s Special Team Raided Against Illegal Coal Business: झारखंड पुलिस ने अवैध कोयला (Illegal Coal) कारोबार पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
गुरुवार को DGP के आदेश पर रांची से पहुंची Special Team ने धनबाद के कई इलाकों में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान टीम ने पंचेत, जामडीह, खैरकियारी और लुचीबाद समेत कई स्थानों पर छानबीन की।
भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी (Raids) के दौरान भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया गया साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के जरिए पुलिस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों और सिंडिकेट्स की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, अवैध खनन से निकला कोयला इन प्लांट्स को बेहद सस्ते दामों पर बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं, फर्जी डिस्पैच पेपर (Fake Dispatch Paper) के जरिए इस कोयले को अन्य राज्यों की कोयला मंडियों तक पहुंचाने का नेटवर्क भी सक्रिय है। पुलिस ने इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।