धनबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी मणिका की संदिग्ध अवस्था में मौत

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: बरवाअड्डा थाना (Barwadda Police Station) के भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Water Treatment Plant) के पास स्थित ऋषि नगर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर(Software Engineer) अभिषेक कुमार की 36 वर्षीया पत्नी मणिका की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

मृतका का शव घर के बाथरूम में

मृतका का शव घर के बाथरूम में पड़ा मिला। महिला के सिर पर गंभीर चोट लगाने का निशान मौजूद है।

पति अभिषेक के बदलते बयान को लेकर पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।

सूचना पर पुलिस अभिषेक के घर पहुंचकर बाथरूम में पड़ा मृत महिला के खून का नमूना लिया। घटना को लेकर पति से पूछताछ भी की।

कई बिंदुओं पर सवाल किए। पुलिस का कहना है कि मृतका के मायके से परिजनों के आने के बाद प्राथमिकी दर्ज (FIR) की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पत्नी के साथ हुई होगी कोई अनहोनी : अभिषेक

फिलहाल शव को SNMMCH की मॉर्चरी में रखा गया है। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि पिता के साथ वह ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने गया था।

लौटने के दौरान उसने पत्नी को दो बार फोन किया कि उसने रिसीव नहीं किया। घर पहुंचा तो देखा कि पत्नी जख्मी हालत में बाथरूम में पड़ी हुई है।

उसे उठाकर अशर्फी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद शव को SNMMCH ले गए। वहीं अभिषेक का दूसरा बयान यह भी है कि पत्नी के साथ कोई अनहोनी हुई होगी।

Share This Article