धनबाद : झारखंड में धनबाद (Dhanbad) की अपनी एक अलग पहचान है। यहां कई राज्यों के लोग रहते हैं। झारखंड के भी अन्य जिलों के बहुत से लोग रहते हैं।
ऐसे में पूजा के समय में स्पेशल ट्रेन (Puja Special Train) की आकांक्षा लोगों की रही है। इस बार भी लोगों की यह आकांक्षा पूरी नहीं हो सकी। सभी जानते हैं कि बड़ी संख्या में लोग यहां से दुर्गापूजा, दिवाली व छठ पूजा में अपने गांव जाते हैं।
नवरात्र में भी मां वैष्णो देवी की पूजा समेत अनेक धार्मिक स्थलों पर जाना पसंद करते हैं। नवरात्र से छठ पूजा तक ट्रेनों में भीड़ रहती है।
15 अक्टूबर से शुरू हो रही नवरात्र
सप्ताह बाद 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होने जा रही है। 24 अक्टूबर को दशहरा, 12 नवंबर को दीपावली व 19 नवंबर को छठ पूजा है। रेलवे बोर्ड ने नवरात्र समेत अन्य पूजा को देखते हुए देशभर के विभिन्न रेल मंडलों में 305 ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
बंगाल को मिली पूजा स्पेशल ट्रेन धनबाद, जसीडीह व पटना समेत अन्य रूट से होकर चलेगी. इसके अलावा देश के कई अन्य रूटों से होकर भी दर्जनों पूजा स्पेशल चलेगी।
बिहार व यूपी के लोगों की है विशेष ट्रेन की मांग
यहां रहनेवाले बिहार व UP के लोगों का कहना है कि धनबाद से बिहार व यूपी के लिए कम से कम दो पूजा स्पेशल ट्रेन मिलनी चाहिए।
हर बार की तरह इस बार भी पूजा स्पेशल नहीं मिलने से सामान्य ट्रेनों में धक्का मुक्की खाकर गांव जाना होगा। तत्काल टिकट व हेड क्वार्टर कोटा (Tatkal Ticket and Head Quarter Quota) के टिकटों में भी भारी मारा-मारी होती है।