Raid in Dhanbad Jail : धनबाद मंडल कारा में Gangster Aman Singh की हत्या के बाद जिला प्रशासन जेल में लगातार छापेमारी कर रहा है। सोमवार को एक बार फिर से उपायुक्त वरुण रंजन (Varun Ranjan) के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम जेल में छापेमारी करने पहुंची।
करीब 2 घंटे तक चली छापामारी के बाद धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि Routine जांच को लेकर आज वह निरीक्षण करने धनबाद जेल पहुंचे थे। जेल के अंदर कैदियों को सही ढंग से खाना, साफ-सफाई की व्यवस्था इत्यादि सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं, उसकी जांच की गई। इसके साथ ही हर Ward को भी खंगाला गया।
बंदियों को दूसरे जेल में Shift करने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक 9 बंदियों को शिफ्ट किया गया है। दो बंदी की शिफ्टिंग की प्रक्रिया की जा रही है। बाकी शिफ्टिंग न्यायालय के आदेश के बाद की जाएगी।