धनबाद: DC वरुण रंजन (DC Varun Ranjan) के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने शनिवार सुबह धनबाद जेल में औचक छापेमारी (Dhanbad Jail Raid) की। छापेमारी में DDC, ADM विधि व्यवस्था SDM समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान और महिला पुलिस जवान मौजूद रहे।
धनबाद मंडल कारा में कई हार्डकोर अपराधी एवं नक्सली (Hardcore criminals and Naxalite) विचाराधीन हैं।
आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली
लगभग ढाई घंटे तक चली छापेमारी में टीम को खैनी की पुड़िया, धारनुमा चम्मच, चायनीज झालर लाइट सीरीज, लाइटर, सिगरेट का खाली डब्बा समेत कई अन्य सामग्री जब्त की गई है।
SDM उदय कुमार रजक ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर उपायुक्त के नेतृत्व में छापेमारी की गई है। इसमें ऐसी कोई आपत्तिजनक सामग्री (Objectionable Material) नहीं मिली, जिसकी आशंका थी।