गैंगस्टर अमन सिंह के मर्डर मामले में धनबाद मंडल कारा के सुपरिंटेंडेंट सस्पेंड

बता दें कि 3 नवंबर को धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। CID IG  और जेल IG की संयुक्त रिपोर्ट पर यह कार्रवाई हुई

News Aroma Media
1 Min Read

Dhanbad Divisional Jail Superintendent : सोमवार को धनबाद मंडल कारा में नवपदस्थापित अधीक्षक मेनसन बरवा को जेल में अमन सिंह की हत्या को लेकर सस्पेंड (Manson Barwa Suspend) कर दिया गया। उनकी जगह कार्यपालक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार को जेल अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है।

कार्यपालक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार को मिला अधीक्षक का प्रभार

बता दें कि 3 नवंबर को धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी। CID IG  और जेल IG की संयुक्त रिपोर्ट पर यह कार्रवाई हुई। है।

दोनों अफसरों की रिपोर्ट में यह स्पष्ट बताया गया है कि अधीक्षक मेनसन बरवा ने धनबाद मंडल कारा में योगदान करने के बाद छुट्टी लिए बगैर ही धनबाद से बाहर चले गए।

इसी दौरान जेल के भीतर अमन सिंह की हत्या (Aman Singh Murder) हो गई। इसे जेल अधीक्षक की लापरवाही माना गया। इसी आधार पर कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।

Share This Article