धनबाद: बरोरा थाना क्षेत्र के अपर मंदरा में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर बेलदार के निजी ड्राइवर धीरज रवानी हत्याकांड (Dheeraj Ravani Murder Case) का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है।
13 सितंबर को उसकी हत्या (Murder) कर दी गई थी। मृतक की पत्नी चांदनी देवी के बयान पर बरोरा थाने में आरोपी टिंकू ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह जानकारी सिजुआ स्थित DSP कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में DSP निशा मुर्मू ने दी।
बदले की भावना में किया मर्डर
DSP ने बताया कि आरोपी टिंकू ठाकुर की बहन के साथ मृतक धीरज रवानी का अवैध संबंध था। इस कारण बदले की भावना में टिंकू ठाकुर ने उसकी सरेआम गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
टिंकू ठाकुर (Tinku Thakur) की निशानदेही पर दो पिस्तौल और तीन खोखा बरामद किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।