250 करोड़ के बालू घोटाले में दो आरोपियों को पड़कर पटना ले गई ED की टीम, पहले…

बबन सिंह जय प्रकाश नगर और सुरेंद्र जिंदल चनचनी कॉलोनी धैया का रहनेवाला है। इसी मामले में गिरफ्तार मिथिलेश सिंह को गुरुवार को ED ने पटना से गिरफ्तार किया था

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी परिवर्तन निदेशालय (ED) की टीम बिहार में 250 करोड़ के बालू घोटाला मामले में धनबाद से बबन सिंह और सुरेंद्र जिंदल (Baban Singh and Surendra Jindal) को पकड़ कर पटना ले गए।

बबन सिंह जय प्रकाश नगर और सुरेंद्र जिंदल चनचनी कॉलोनी धैया का रहनेवाला है। इसी मामले में गिरफ्तार मिथिलेश सिंह (Mithilesh Singh) को गुरुवार को ED ने पटना से गिरफ्तार किया था। 5 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार- झारखंड के धनबाद और हज़ारीबाग़, पश्चिम बंगाल में छापेमारी की थी।

दो कंपनियों ने 250 करोड़ का पहुंचा राजस्व नुकसान

ब्राड सन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Aditya Multicom Private Limited Company) चलाने वालों ने बालू का अवैध खनन कर 250 करोड़ के राजस्व का नुकसान पहुंचाया है। छापेमारी के बाद 60 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया था।

Share This Article