धनबाद/ रांची : गुरुवार की सुबह से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम धनबाद में Raid मार रही है।
बताया जा रहा है कि बिहार बालू घोटाले (Sand Scam) को लेकर धनबाद के सिंदरी में सुरेंद्र जिंदल, बिहार के बालू कारोबारी मिथिलेश सिंह और अन्य के ठिकानों पर रेड मारी जा रही है।
5 जून को भी धनबाद और हजारीबाग में हुई थी छापेमारी
गौरतलब है कि 5 जून को ED ने झारखंड के धनबाद और हजारीबाग में छापेमारी की थी। धनबाद में पॉलिटेक्निक रोड स्थित बालू और शराब कारोबारी जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह, धैया चनचनी कॉलोनी में अशोक जिंदल और सिंदरी के सुरेंद्र जिंदल के यहां छापेमारी (Raid) हुई थी। जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह और उनके पुत्र जेल में हैं।