रांची से होकर चलने वाली धनबाद-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू, 24 कोच…

ट्रेन संख्या 06078 स्पेशल ट्रेन (वाया-रांची ) 21 एवं धनबाद- एर्नाकुलम 28 दिसंबर को धनबाद से प्रस्थान करेगी। ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच और सामान्य श्रेणी के 22 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Ernakulam-Dhanbad- Ernakulam : एर्नाकुलम-धनबाद- एर्नाकुलम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (Dhanbad-Ernakulam special train) (वाया-रांची) का परिचालन शुरू किया गया है।

ट्रेन संख्या 06078 स्पेशल ट्रेन (वाया-रांची ) 21 एवं धनबाद- एर्नाकुलम 28 दिसंबर को धनबाद से प्रस्थान करेगी। ट्रेन में SLR के 02 कोच और सामान्य श्रेणी के 22 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन का धनबाद प्रस्थान गुरुवार रात 11.55 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान (शुक्रवार) रात 1.17 बजे, मुरी, प्रस्थान सुबह 2.18 बजे, रांची प्रस्थान सुबह 3.30 बजे, हटिया,प्रस्थान सुबह 4.10 बजे एवं एर्नाकुलम (Ernakulam) आगमन रविवार सुबह 2.30 बजे होगा। ट्रेन संख्या 06077 एर्नाकुलम धनबाद 18 और 25 दिसंबर को एनांकुलम से प्रस्थान करेगी।

Share This Article