एक्साइज पुलिस ने रेड मारकर भारी मात्रा में सीज की नकली अंग्रेजी शराब, इसके बाद…

छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग SI जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर प्रेमनगर स्थित एक आवास पर छापेमारी की गई। जहाँ से अलग अलग अंग्रेजी शराब कंपनियों के ब्रांड के लगभग 70 लीटर शराब जब्त किए गए हैं।

News Aroma Media
2 Min Read

Dhanbad Excise Police Took Action : नव वर्ष को देखते हुए धनबाद उत्पाद विभाग (Dhanbad Excise Department) ने अवैध और नकली शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित प्रेम नगर में छापेमारी के भारी मात्रा में अंग्रेजी नकली शराब बरामद किया है। इसके साथ ही नकली शराब बनाने में प्रयोग किए जाने वाले कच्चा स्प्रिट सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।

छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग SI जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर प्रेमनगर स्थित एक आवास पर छापेमारी की गई। जहाँ से अलग अलग अंग्रेजी शराब कंपनियों के ब्रांड के लगभग 70 लीटर शराब जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही नकली शराब बनाने में प्रयुक्त 80 लीटर कच्चा स्प्रिट सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस अवैध धंधे का फरार आरोपित सुगियाडीह निवासी सागर बरनवाल यहां नकली शराब बनाकर इसे बाजार में खपाया करता था। उन्होंने इस धंधे में मकान मालिक की भी संलिप्तता का शक जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

TAGGED:
Share This Article