Dhanbad Ashish Kumar Verma: केंदुआ में मंगलवार को Whatsapp पर मेसेज भेजकर प्रिंस गैंग (Prince Gang) के नाम पर मेजर ना के शख्स द्वारा सिद्धि कम्प्यूटर केंद्र के संचालक आशीष कुमार वर्मा (Ashish Kumar Verma) से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मेसेज विदेश से भेजा गया मालूम होता है। व्यवसायी दहशत में हैं। उन्होंने केंदुआडीह थाने में शिकायत की है।
पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल फोन पर सुबह 7:45 बजे मैसेज आया था। व्यस्तता की वजह से उन्होंने केंदुआ सिनेमा हॉल (Kendua Cinema Hall) के पास अपने कम्प्यूटर केंद्र पहुंचने पर दोपहर 12:30 बजे मैसेज देखा।
अगर पैसा नहीं दिया, तो खोपड़ी खोल देंगे
व्यवसायी के मोबाइल नंबर पर +995577225197 नंबर से Whatsapp से मैसेज आया है। उसमें लिखा है हम मेजर बोल रहे हैं। 20 लाख रुपए कैश तुमको देना है।
अगर पैसा नहीं दिया, तो खोपड़ी खोल देंगे। जैसे बैंक मोड़ में दीपक अग्रवाल (Deepak Aggarwal) को ठीक किए हैं, वैसे ही करेंगे। बात करके मैनेज करो।