Fire In Dhanbad: कतरास थाना क्षेत्र के तेलियाबांध आमटांड़ में बुधवार सुबह करीब 11 बजे एक घर में भीषण आग (Fire) लग गई।
देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब 15-20 लाख रुपये का नुकसान हो चुका था।
सेवानिवृत्त कर्मी मेवालाल प्रमाणिक का घर जलकर खाक
पीड़ित मेवालाल प्रमाणिक BCCL के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। वह सिजुआ क्षेत्र से रिटायर हुए हैं। घटना के वक्त घर में उनकी पत्नी और एक बच्चा मौजूद था।
तभी बिजली के शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से अचानक आग लग गई, जो तेजी से फैल गई और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने एक घंटे की मशक्कत से बुझाई आग
आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मिलकर करीब एक घंटे तक आग बुझाने की कोशिश की और आखिरकार काबू पा लिया, लेकिन तब तक घर का पूरा सामान जल चुका था।
पुलिस ने की छानबीन, जांच जारी
घटना की सूचना पाकर कतरास थाना प्रभारी असीत कुमार सिंह (Asit Kumar Singh) पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।