धनबाद: सदर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे हिल कॉलोनी में सोमवार सुबह रेलवे के केबल में आग लग लगी।
जानकारी मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुलाया गया। आग लगने के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं होती रहीं हैं। इस मामले में रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।
बताया जाता है कि रेलवे हिल कॉलोनी में सड़क किनारे लाखों रुपये के केबल लंबे समय से खुले में रखे हैं। इनका इस्तेमाल रेलवे के अलग-अलग कार्यों में किया जाता है।
इन केबल पर अक्सर चोरों की निगाह बनी रहती है। इसके बावजूद इसकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया जाता है।
लोगों का कहना है कि पूर्व में भी इस स्थान पर केबल में भीषण आग लगी थी। रेलवे प्रबंधन ने जांच की बात कह कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि केबल की लगातार चोरी होती है। इसे छिपाने के लिए ऐसी घटनाएं सुनियोजित ढंग से कराई जाती हैं।