धनबाद: कतरास मोड़ स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान (English Liquor Store) का ताला तोड़ कर चोरों ने लगभग चार लाख रुपए की संपत्ति उड़ा ली।
बीती रात दूकान बंद कर सभी लोग अपने अपने घर चले गए थे। जिस गार्ड की उस रात तैनाती थी, वह किसी को बताए बिना अपने घर चला गया। देर रात एक व्यक्ति ने दूकान मालिक को सुचना दी कि दुकान का शटर खुला हुआ है।
महंगी शराब की बोतलें गायब
जानकारी के बाद सभी लोग पहुंचे और दुकान के अंदर गए, तो पता चला कि दुकान के कैश काउंटर का लॉकर (Cash Counter Locker) ही कबाड़ कर अपराधी ले गए।
साथ कई महंगी शराब की बोतलें भी उड़ा ले गए। जिसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।