Gangster Prince Khan: धनबाद (Dhanbad) के वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान (Gangster Prince Khan) पर शिकंजा कस गया है।
अपडेट जानकारी के मुताबिक, धनबाद पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने पर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने ED ने प्रिंस खान पर केस दर्ज कर दिया है। अब ED ने चार्जशीट फाइल करने की तैयारी में लग गई है।
बताया जाता है कि ED की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि प्रिंस खान के अपराध की कमाई से Gang Members और परिवार के सदस्यों को लाभ हुआ है। गैंग के साथ ऑपरेट करने वालों में कुछ सफेदपोश नाम भी सामने आ रहे हैं। अब ED Dhanbad पुलिस के अलावा अलग से रेड कॉर्नर नोटिस के लिए CBI को जल्द ही आग्रह कर सकती है।