धनबाद : फरार गैंगस्टर प्रिंस खान (Prince Khan) ने विदेश में रहकर धनबाद पुलिस (Dhanbad Police) की नाक में दम कर दिया है।
बताया जाता है कि दुबई में बैठे प्रिंस ने इस बार हीरापुर के एक जेवर दुकानदार को फोन पर धमकी देकर 30 लख रुपए की रंगदारी मांगी है।
नहीं देने पर खोपड़ी खोल देने की धमकी दी है। धमकी के बाद पुलिस CCTV फुटेज, चेहरा मिलान, मोबाइल सर्विलांस जैसे शब्दों में उलझी हुई है। उसे समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर क्या करे।
पुलिस दोनों युवकों की कर रही है खोज
बताया जाता है कि हीरापुर के दुकानदार ने पुलिस को खबर दी है कि बुधवार को दोपहर दो युवकों ने उसकी दुकान के बोर्ड की तस्वीर ली थी। तस्वीर लेने के बाद दोनों वहां से चले गए।
बोर्ड में दुकानदार का मोबाइल नबंर अंकित था। रात में दुकानदार को अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को प्रिंस खान बताते हुए 30 लाख रुपये एकमुश्त मांगे और कहा कि हर महीने तीस हजार देने होंगे, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। फोन आने के बाद व्यापारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस दोनों युवकों की खोज कर रही है।