धनबाद में 10वीं क्लास की छात्रा ने स्कूल में फिनायल पीकर किया सुसाइड का प्रयास,इसके बाद…

जानकारी मिलते ही उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भेजा गया, चिकित्सकों ने उसे निरसा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : मंगलवार को चिरकु़ंडा क्षेत्र के गिनिया देवी मॉडर्न प्लस टू स्कूल (Giniya Devi Modern Plus Two School) की दसवीं कक्षा की एक छात्रा पायल कुमारी ने स्कूल में ही फिनाइल पीकर सुसाइड (Payal Kumari Commits Suicide) करने की कोशिश की।

जानकारी मिलते ही उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भेजा गया। चिकित्सकों ने उसे निरसा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज़ के लिए SNMMCH धनबाद भेजा गया है।

प्रतिबंध है, फिर भी ले गई थी मोबाइल

स्कूल के प्राचार्य जुबिन बोस ने बताया कि पायल कुमारी प्रतिबंध के बावजूद स्कूल में मोबाइल फोन लेकर आई थी। शिक्षक ने उसका फोन ज़ब्त कर लिया।

इससे आहत होकर वह बाथरूम में गई और वहां रखा फिनाइल पी लिया। तबीयत बिगड़ने लगी तो उसने शिक्षकों को फिनाइल पीने की बात कही। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और अस्पताल भेजा गया।

Share This Article