धनबाद में दुकान से लाखों के सामान की चोरी

अगली सुबह जब दूकान मालिक तपन कुमार चौधरी दुकान पहुंचे, तब उन्हें चोरी की घटना का पता चला। उन्होंने दुकान के पीछे का भी दीवार टूटा पाया। चोरों ने दुकान के अंदर सिर्फ कीमती सामानों पर हाथ साफ किया।

News Aroma Media
1 Min Read

Dhanbad Stolen Case : मुराईडीह कॉलोनी स्थित मां जगदंबा जेनरल स्टोर (Maa Jagdamba General Store) दुकान में बीती रात दीवाल में सेंधमारी कर चोरों ने करीब डेढ़ लाख का सामान चुरा लिया। बता दें कि चोर घी, Dry फूड्स, Cosmetic Item समेत अन्य सामग्री उड़ा ले गए।

चीनी की बोरी में ले गए सामान

अगली सुबह जब दूकान मालिक तपन कुमार चौधरी दुकान पहुंचे, तब उन्हें चोरी की घटना का पता चला। उन्होंने दुकान के पीछे का भी दीवार टूटा पाया।

चोरों ने दुकान के अंदर सिर्फ कीमती सामानों पर हाथ साफ किया। चीनी की बोरी खली कर, उस बोरी में चोरी का सामान भरकर चोर ले गए। तपन कुमार चौधरी ने घटना की शिकायत बरोरा पुलिस को लिखित रूप से दे दी। फ़िलहाल Police की पड़ताल जारी है।

Share This Article