धनबाद: न्यायाधीश ने सरकारी अस्पताल (Government Hospital) की व्यवस्था पर कड़ी टिप्पणी की। बता दें कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह (Deputy Mayor Neeraj Singh) समेत चार लोगों की हत्या के मामले मे जेल में बंद संजीव सिंह (Sanjeev Singh) के बेहतर इलाज के लिए आवेदन पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने सरकारी अस्पताल की निंदा की।
नही है इलाज की अच्छी सुविधा
धनबाद जेल प्रशासन ने 48 घंटे बाद संजीव सिंह (Sanjeev Singh) की मेडिकल रिपोर्ट दाखिल की। रिपोर्ट देखने के बाद MP MLA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब अस्पताल में व्यवस्था नहीं है तो उसे ताला लगा कर बंद कर देना चाहिए।
अस्पताल की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर
अदालत ने अस्पताल की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए जेल प्रशासन से अद्यतन रिपोर्ट तलब की है।
18 जुलाई को संजीव के आवेदन पर सुनवाई करते हुए अदालत ने जेल प्रशासन से संजीव सिंह की स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट (Health Reports) अविलंब पेश करने का आदेश दिया था।