…और इस तरह जबरदस्त जाम में फंस गया गवर्नर CP राधाकृष्णन का काफिला…

इस दौरान राज्यपाल के सुरक्षाकर्मियों ने उनकी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया। जिला पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटाया और काफिला आगे बढ़ा

News Aroma Media
1 Min Read

Dhanbad Governor Convoy : IIT-ISM के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद बरवाअड्डा जा रहे राज्यपाल CP राधाकृष्णन और स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता का काफिला (CP Radhakrishnan and Banna Gupta Convoy) रणधीर वर्मा चौक पर जबरदस्त जाम में करीब 10 मिनट तक फंसा रहा।

इस दौरान राज्यपाल के सुरक्षाकर्मियों ने उनकी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया। जिला पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटाया और काफिला आगे बढ़ा।

जाम को जल्द हटाने का प्रयास किया गाय

बताया गया है कि जिस रूट में उप राष्ट्रपति, राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री को जाना था उसी रूट पर बढ़ी संख्या में बाइक और कार आ गईं।

सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी देखते रह गए लेकिन राहगीरों को न तो रूट पर आने से रोका गया और न ही रणधीर वर्मा चौक पर लगे जाम को जल्द हटाने का प्रयास किया गाय। इस दौरान राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री काफी नाराज दिखे।

Share This Article