धनबाद : इस वक्त चीन (China) में कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट BF.7 ने हाहाकार मचा रखा है। आशंका जताई जा रही है कि भारत (India) में भी संक्रमण दस्तक दे सकता है।
इसलिए करोना संक्रमण (Corona Infection) से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पहले से ही पूरी तरह तैयार है। अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) से लेकर बेड तक की तैयारी की जा रही है।
खतरे को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने COVID संक्रमित मरीजों के लिए सदर अस्पताल में COVID वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें कुल 15 बेड हैं।
COVID वार्ड सदर अस्पताल के प्रसूता विभाग के हॉल में स्थानांतरित किया गया है। सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में इलाजरत प्रसूताओं के इलाज की व्यवस्था अस्पताल के ऊपरी तल पर की गई है। COVID मरीजो को अस्पताल में प्रवेश करने के लिए पिछले द्वार से रास्ता बनाया गया है।
अस्पताल में 15 बेड तैयार
नोडल पदाधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में सामान्य मरीजों के अलावा अलग से COVID मरीजों के इलाज की भी व्यवस्था की गई है।
फिलहाल 15 बेड तैयार हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल की इंडोर सेवा (Indoor Service) को ऊपरी तल पर शिफ्ट किया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।