धनबाद में कोयला चोरी मामले में सुप्रीम कोर्ट में 20 दिसंबर को सुनवाई

News Update
1 Min Read

Coal Theft Cases: धनबाद में कोयला चोरी और पुलिस अधिकारियों की कथित संलिप्तता की CBI जांच को लेकर झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के आदेश के खिलाफ Supreme Court में 20 दिसंबर को सुनवाई होगी।

यह मामला सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश जस्टिस संदीप मेहता की बेंच में सुनवायी के लिए आया है। CBI ने इस मामले में अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया है।

इससे पहले, 3 अक्टूबर को Jharkhand High Court  की जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की बेंच ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच करे।

राज्य सरकार ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है, जिसके बाद धनबाद में कोयला चोरी और पुलिस की संलिप्तता की जांच फिलहाल रोक दी गई है।

Share This Article