धनबाद : जिले में गुस्सायी भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है।
आरोप है कि उस व्यक्ति की पिटाई भाजपा कार्यकर्ताओं ने की है।
इस गुस्सायी भीड़ ने उस व्यक्ति को न सिर्फ लात-घूंसों से पीटा, बाल उखाड़े, बल्कि उस पीड़ित व्यक्ति को थूककर चाटने पर भी विवश किया गया।
बताया जा रहा है कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के खिलाफ धनबाद जिला भाजपा की ओर से जिले के सिटी सेंटर के पास गांधी चौक पर शुक्रवार को मौन धरना दिया जा रहा था।
इस कार्यक्रम में धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
.@dc_dhanbad कृपया उक्त मामले की जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाई करते हुए सूचित करें।
अमन चैन से रहने वाले झारखण्डवासियों के इस राज्य में वैमनस्य की कोई जगह नहीं है।@dhanbadpolice @JharkhandPolice https://t.co/XXZFcu9mNo— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 7, 2022
आरोप है कि इसी दौरान एक व्यक्ति कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा और भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का नाम लेकर अपशब्द कहने लगा।
इससे वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ गुस्सा गयी और उस व्यक्ति को घेरकर जमकर पीट डाला।
आरोप है कि भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उस व्यक्ति को लात-घूंसों से मारा, उसके बाल उखाड़े। इस पर भी इस गुस्सायी भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो इस भीड़ ने उस व्यक्ति को थूककर उसे चाटवाया।
इस दौरान गुस्सायी भीड़ ने उस व्यक्ति से जबरन जयश्री राम का नारा भी लगवाया।
पीड़ित व्यक्ति कौन, इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह विक्षिप्त है। इधर इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उस व्यक्ति की भीड़ द्वारा पिटाई किये जाने के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश धनबाद के डीसी को दिया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर धनबाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू भी कर दी है। धनबाद पुलिस ने बताया है कि वह इस मामले में दोषियों को चिह्नित कर विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है।