धनबाद : रविवार को लगातार हो रही बारिश व हेवी ब्लास्टिंग (Rain and Heavy Blasting) से पुटकी 17 नंबर में निशा देवी का मिट्टी का मकान गिर गया।
मलबे में महिला और उसके 4 बच्चे दब गए। यह घटना सुबह 3 घंटे बजे घटी, जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे।
महिला को लगी है गंभीर चोट
घायलों में महिला निशा देवी और उसके चार बच्चे अनुष्का कुमारी (6 वर्ष), सुगन कुमार (9 वर्ष), कारी कुमारी (4 वर्ष), ख़ुशी कुमारी 2 वर्ष व ख़ुशबू कुमारी (2 वर्ष) शामिल हैं।
बताया जाता है कि मलबे में दबे लोगों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग जग गए। 2 घंटे की मशक्कत के बाद सबको बाहर निकाला गया।
निशा देवी को गहरी चोट है, जबकि बच्चे मामूली रूप से घायल हैं। सभी का अस्पताल में इलाज कराया गया। परिवार के सभी सदस्यों को बग़ल के सामुदायिक भवन (Community Hall) में रखा गया है।