धनबाद : बाइक की डिक्की खोलते ही हो गया जबरदस्त विस्फोट, 5 लोग घायल

Central Desk
2 Min Read

धनबाद : जिले में बाइक की डिक्की खोलते ही जबरदस्त विस्फोट हो गया. इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घाटना तोपचांची थाना क्षेत्र के चौक स्थित बाजार की है।

बताया जाता है कि बाइक सवार युवक रविवार की दोपहर बाजार में सब्जी खरीदने के लिए बाइक को रोका। उसके बाद जैसे ही उसने बाइक की डिक्की को खोला तो विस्फोट हो गया. घायलों में 4 महिलाएं और एक पुरुष है।

धनबाद: बाइक की डिक्की खोलते ही हो गया जबरदस्त विस्फोट, 5 लोग घायल

सब्जी खरीदने रूका था युवक

बताया जाता है कि तोपचांची मोड़ के समीप कुछ महिलाएं सब्जी बेच रही थी. इसी दौरान बगोदर की तरफ से बाइक पर सवार एक युवक सब्जी खरीदने रूका।

वहां उसने बाइक की डिक्की खोला तो बाइक में विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में सब्जी बेचने वाली 4 महिलाएं समेत बाइक मालिक भी आ गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि बाजार में रखे सब्जी इधर-उधर उड़ गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जांच में जुटी पुलिस

सभी घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और मामलें की जांच में पुलिस जुट गई।

Share This Article