धनबाद : क्लिनिक चलाना है तो देना होगा हर माह 1 लाख की रंगदारी, SSP से शिकायत

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: बाघमारा डुमरा के डा. सुरेश प्रसाद सिन्हा से क्लिनिक चलाने की एवज में में एक लाख प्रतिमाह रंगदारी मांगी जा रही है।

इसकी शिकायत डाक्टर की पत्नी प्रभा सिन्हा ने एसएसपी संजीव कुमार से की है। बताया कि पति तोपचांची के चिकित्सक पदाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

रिटायरमेंट के बाद वह पिछले सात वर्षों से डायलिसिस पर है। उन्होंने डिगवाडीह में क्लिनिक खोली है।

डिगवाडीह मांझी बस्ती का शमसुद्दीन अंसारी हमेशा क्लिनिक में आकर हंगामा करता है।

Share This Article