धनबाद: बोकारो रेंज की पुलिस महानिरीक्षक प्रिया दुबे ने झरिया थाना के इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह को लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिस महानिरीक्षक प्रिया दुबे ने इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह के खिलाफ वायरल वीडियो और मीडिया स्तर से मिली जानकारी के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिन्दरी से जांच कराई।
जांच में इंस्पेक्टर को पुलिस की छवि धूमिल करने और अपने हरकतों से जनता को आक्रोशित करने का जिम्मेदार पाया गया। इस आधार पर उन्हें निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाई शुरू करने का आदेश दिया गया है।
अपने आदेश में आईजी ने वायरल वीडियो को आधार बनाते हुए कहा है कि भीड़ में दो ही व्यक्ति थे लेकिन थाना प्रभारी अपशब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।
साथ ही एक ही व्यक्ति को पुलिसकर्मी दौड़ा-दौड़ाकर पीटते नजर आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बोरागढ़ ओपी क्षेत्र के ऐना परियोजना में झरिया पुलिस ने मृतक मोहित कुमार के परिजनों पर लाठीचार्ज किया था। साथ ही गालियां भी दी गई थी।
इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले को संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद धनबाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए सिंदरी डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा था।
डीएसपी अजित कुमार सिन्हा ने जांच कर मूल प्रति धनबाद एसएसपी को सौंपा था।