धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के बसताकोला टीओपी के समीप शनिवार को झरिया पुलिस ने लोहा लदा एक ट्रक को पकड़ा है।
पुलिस ने ड्राइवर से लोहा संबंधित कागजातों की मांग की तो ड्राइवर के पास कागजात नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने उक्त ट्रक को जब्त कर बस्ता कोला टीओपी के हवाले कर दिया।
बताया जाता है कि ट्रक पर लोड लोहे की कीमत लगभग आठ लाख रुपये है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामले को लेकर झरिया थाना प्रभारी पंकज झा ने कहा कि गुप्त सूचना पर ट्रक संख्या डब्ल्यू 37 आर 6159 को रुकवाया गया और पेपर की मांग की गई लेकिन लोहा संबंधित कोई पेपर नहीं मिलने पर ट्रक को जब्त कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।
जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है।