3 Prisoners Found HIV Infected in Dhanbad Jail: पिछले 6 महीना से धनबाद जेल में रह रहे तीन कैदी जांच रिपोर्ट में HIV Positive पाए गए हैं।
Report आने के बाद जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है। तुरंत इन सभी बंदियों का ART CENTER में Registration कराया गया। इनका इलाज शुरू हो गया है।
बता दें कि इस जेल में दो बंदी पहले से पॉजिटिव थे। Giridih जेल के एक बंदी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
यह उल्लेखनीय है कि नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी (NACS) के विशेष अभियान के तहत राज्य सरकार के निर्देश पर यहां की जेलों, नारी निकेतन और बाल सुधार गृह में बंदियों की HIV, TB, Hepatitis आदि का टेस्ट कराया गया है।