धनबाद में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़

Digital Desk
2 Min Read

Fraud in Name of JOB in RPF : इस गिरोह ने फर्जी वेबसाइट (Fake Website) पर रिजल्ट दिखाने के बाद  पीड़ितों से खातों (Bank Account) में रुपये डलवाए गए थे।

फर्जी वर्दी (Fake Uniform) पहनाकर झारखंड (Jharkhand) में धनबाद (Dhanbad) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आसनसोल (Asansol) जैसे रेलवे स्टेशन (Railway Station) के आउटर पर ट्रेनिंग (Training) भी करवाई थी, बाद में छुट्टी के नाम पर इन्हें घर भेज कर ठग गायब हो जाते थे।

बीते दिनों फिरोजाबाद में थाना रामगढ़ (Ramgarh) के प्रताप नगर निवासी सनी पुत्र प्रेमपाल सिंह ने थाना साइबर क्राइम (Cyber Crime) में मुकदमा दर्ज कराया था।

सनी ने कहा था कि उससे और ममेरे भाई से RPF में नौकरी लगवाने के नाम पर 10.50 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ितों का कहना था कि Fake ID बनवाकर और वर्दी देकर रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर काम भी कराया था।

इससे RPF में भी हलचल मच गई। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना साइबर क्राइम (Cyber Crime) ने फर्जी सरकारी नौकरी (Fake Government Job) लगवाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने वालों की तलाश शुरू की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

इनका एक साथी रवि पहले ही पुलिस की गिरफ्त में था। पुलिस ने शोएब आलम पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मोहल्ला दिलाजाक थाना सदर बाजार शाहजहांपुर, आदित्य पुत्र आसाराम निवासी इब्राहिम गंज थाना काकोरी जनपद लखनऊ और अकील अहमद पुत्र अली मोहम्मद निवासी ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया है।

TAGGED:
Share This Article