Ranchi ISM Dhanbad 43rd Convocation: राज्य के धनबाद स्थित IIT (ISM) के 98वें स्थापना दिवस और 43वें दीक्षांत समारोह (ISM Dhanbad 43rd Convocation) की तैयारी जोरों पर हैं।
स्थापना दिवस समारोह (Foundation Day Celebration) नौ दिसंबर को है जबकि दीक्षांत समारोह 10 दिसंबर को है। दीक्षांत समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर DC वरुण रंजन, SSP संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी रविवार को बरवाअड्डा स्थित एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और विशेष निर्देश दिए।
उप राष्ट्रपति ISM में दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
DC वरुण रंजन (DC Varun Ranjan) ने पत्रकारों को बताया कि उप राष्ट्रपति हवाई मार्ग से बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनका हेलीकॉप्टर यहीं उतरेगा। इसके बाद वह सड़क मार्ग से IIT ISM के लिए रवाना होंगे। वह ISM में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। एयरपोर्ट से ISM तक जाने वाली सड़क का निरीक्षण किया गया है। दीक्षांत समारोह खत्म होने के बाद वह सड़क मार्ग से दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। उप राष्ट्रपति के रूट लाइन का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिये गये हैं।
राष्ट्रपति की सुरक्षा रखा जा रहा है खास ख्याल
SSP संजीव कुमार (SSP Sanjeev Kumar) ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। उप राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को सड़क पर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। उनके आगमन के समय रूट निर्धारित करने का भी ख्याल रखा जा रहा है ताकि वह समारोह में बेहतर तरीके से भाग ले सकें। साथ ही सड़क पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं। समारोह की समाप्ति के बाद वह ISM से दुर्गापुर एयरपोर्ट (Durgapur Airport) के लिए रवाना होंगे।