धनबाद में अचानक इस उद्योगपति के आवास पर शुरू हो गई IT रेड, अभी भी…

Central Desk
1 Min Read

IT RAID Dhanbad: गुरुवार की सुबह-सुबह Income Tax Department (IT) की टीम ने धनबाद के चिरकुंडा स्थित उद्योगपति विकास गाडयान व गोपाल सिंघल के आवास पर रेड मारी। रेड की प्रक्रिया जारी है।

फिलहाल छापेमारी के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार, विकास गडयान का पश्चिम बंगाल के कल्यानेश्वरी क्षेत्र के देवीपुर गांव में सितकोंन नामक सरिया की कंपनी है। इसके Partner Jharkhand के चिरकुंडा निवासी विकास गढ़यान और पश्चिम बंगाल के बराकर निवासी गोपाल अग्रवाल है।

जानकारी के अनुसार घर से जब्त सामानों के सीजर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

सूत्रों का कहना है 40 घंटे से अधिक समय से चल रही छापेमारी में आयकर विभाग को निश्चित तौर पर आयकर चोरी से जुड़ा बड़ा मामला हाथ लगा है। हालांकि विभागीय स्तर पर इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

Share This Article