IG CID और AIG ने की धनबाद जेल की जांच

धनबाद के SNMMCH में सोमवार को शूटर अमन सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया गया। घटना की सूचना पर उत्तर प्रदेश से धनबाद शव लेने पहुंचे अमन सिंह के पिता उदयभान सिंह और उनके बड़े भाई अजय सिंह इसमे गहरी साजिश की संभावना जताते हुए पूरे मामले पर उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

News Aroma Media

Dhanbad jail : जेल में रविवार की दोपहर पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड (Neeraj Singh Murder Case) का आरोपित शूटर अमन सिंह को जेल के अस्पताल बेड पर बंदी सुंदर महतो द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने के बाद सोमवार को मामले की जांच के लिए धनबाद पहुंचे।

IG CID अशीम विक्रांत मिंज और एआईजी हामिद अख्तर ने उपायुक्त और SSP के साथ धनबाद जेल में घंटों जांच की गई। इसके बाद धनबाद सर्किट हाउस में जिला के उपायुक्त और तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

पूरे मामले पर उच्चस्तरीय जांच की मांग

अमन सिंह हत्याकांड मामले (Aman Singh Murder Case) में धनबाद जिला प्रशासन ने भी तीन सदस्यीय टीम गठित किया है, जो अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच में जुटी है।

वहीं उत्तर प्रदेश के मऊ जिला पुलिस की भी एक टीम धनबाद पहुंची है , जो अपने तरीके से पूरे मामले की जांच में जुटी गई है। यूपी से धनबाद पहुंची पुलिस टीम के अधिकारी सरफराज खान ने बताया कि वे अमन सिंह की हत्या से जुड़े मामले की जांच के लिए यहां पहुंचे हैं।

धनबाद के SNMMCH में सोमवार को शूटर अमन सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया गया। घटना की सूचना पर उत्तर प्रदेश से धनबाद शव लेने पहुंचे अमन सिंह के पिता उदयभान सिंह और उनके बड़े भाई अजय सिंह इसमे गहरी साजिश की संभावना जताते हुए पूरे मामले पर उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

साथ ही उन्होंने धनबाद जेल प्रशासन और जिला प्रशासन (Dhanbad Jail Administration and District Administration) पर कई सवाल उठाए।