Dhanbad Jail RAID: धनबाद जिला प्रशासन (Dhanbad District Administration) ने रविवार सुबह करीब आठ बजे धनबाद जेल में छापेमारी करने पहुंची।
टीम का नेतृत्व धनबाद SDM उदय रजक कर रहे थे। उनके साथ ग्रामीण SP कपिल चौधरी, सिटी SP अजीत कुमार एवं DSP सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थें।
टीम ने जेल के भीतर अमन सिंह हत्याकांड के आरोपियों के साथ-साथ महिला एवं पुरुष वार्ड को लगभग 2 घंटे तक खंगाला।
इस दौरान टीम को वहाँ से नेल कटर, कैंची, चिलम, खैनी, चुनौटी के अलावा अन्य किसी भी तरह की आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली।