धनबाद: बाबूडीह जिला स्कूल के पास एक घर में बदमाशों ने देर रात ग्रिल तोड़कर लाखों के जेवरात व नकद पर हाथ साफ़ (Jewelery and Cash Robbery) किया।
बता दें कि घर के जिस कमरे में चोरी हुई, वह खाली पड़ा था। घर के मालिक महेंद्र प्रताप BCCL में इंजीनियर हैं। जिस कमरे में चोरी हुई हुई वह उनके पुत्र का कमरा है, जो कि कुछ दिनों से बहार है।
नकद समेत तीन लाख रुपए के जेवरात चेारी
रात को घर के सभी लोग खाना खाकर कमरे में सोने चले गए। अगली सुबह पुत्र के कमरे में सामान बिखरा पड़ा देखा। छानबीन में पता लगा कि नकद समेत तीन लाख रुपए के जेवरात चेारी (Jewelry Chori) कर लिए गए।
जिसके बाद घटना की सूचना पाकर धनबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल में जुट गई।