झरिया में पुलिस की आधी रात जुआ अड्डों पर छापेमारी, 7 गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: झरिया पुलिस (Jharia Police) ने बुधवार 12 जुलाई की आधी रात झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में जुआ अड्डों पर छापा मारा (Raided Gambling Dens)। जहाँ से उन्हें ताश के पत्ते और नकद बरामद हुए। पुलिस ने 7 जुआरियों को भी गिरफ्तार किया।

रोज़ होता था जुआरियों का जुटान

झरिया थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बनियाहीर और भालगड़ा में जुआ का अड्डा चल रहा है। इन अड्डों पर भारी संख्या में जुआरियों का जुटान होता है। एक टीम बनाकर पहले भालगड़ा के इंद्रानगर के समीप छापा मारा।

ताश के पत्ते और कुछ नकद बरामद

वहां से मुन्ना प्रसाद वर्मा, अलाउद्दीन साइ, बबलू कुरेशी को दबोचा। उनके पास से 50 ताश के पत्ते और कुछ नकद बरामद किये। बनियाहीर के समीप छापेमारी में राजकुमार सिंह, मंटू यादव, बबलू अंसारी, सपन बाउरी को पकड़ा व उनके पास से 60 ताश के पत्ते और नकद बरामद हुए।

बंगाल गैम्बलिटी एक्ट के तहत आरोपियों को जेल

थाना प्रभारी ने बताया कि भालगड़ा जुआ अड्डा का संचालक फिरोज है, जबकि बनियाहीर अड्डा इंद्रजीत नामक व्यक्ति चलाता है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पकड़े गए जुआरियों को कांड संख्या 145 धारा 290,420,34 IPC एंड 11 बंगाल गैम्बलिटी एक्ट (IPC & 11 Bengal Gambling Act) के तहत जेल भेज दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article