झारखंड : नाबालिग साली के प्यार में अंधे पति ने दोस्त के हाथों पत्नी की करा दी हत्या

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद : पुलिस ने प्रतिमा देवी हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है।

पुलिस का दावा है कि प्रतिमा देवी की हत्या उसके पति उत्तम दे ने ही अपने दोस्तों से करवायी थी। उत्तम ने अपनी नाबालिग साली के प्यार में अंधा होकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

झारखंड : नाबालिग साली के प्यार में अंधे पति ने दोस्त के हाथों पत्नी की करा दी हत्या

बता दें कि 23 नवंबर को जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के सालपतरा बेड़ा जंगल के पास प्रतिमा देवी की हत्या कर दी गयी थी।

पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल होने के आरोपी मृतका के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस का दावा है कि उसने गिरफ्तार आरोपी मुन्ना की निशानदेही पर उस हथियार को भी बरामद कर लिया, जिसका इस्तेमाल प्रतिमा देवी की हत्या करने में किया गया था।

झारखंड : नाबालिग साली के प्यार में अंधे पति ने दोस्त के हाथों पत्नी की करा दी हत्या

सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने शनिवार को बलियापुर थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझायी है।

उन्होंने कहा कि मृतका प्रतिमा देवी के पति उत्तम दे ने अपनी नाबालिग साली के प्रेम में पड़कर अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। उत्तम दे अपनी नाबालिग साली से शादी करना चाहता था।

 इसमें उसकी पत्नी प्रतिमा देवी रोड़ा बन रही थी। प्रतिमा देवी का पति उत्तम दे और उसके साथी मुन्ना उर्फ अविनाश हलदर और विकास राय उर्फ बाबा ने एक साजिश रचकर प्रतिमा देवी की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन उत्तम दे अपनी पत्नी प्रतिमा देवी के साथ घर जा रहा था। इस दौरान विकास राय ने रास्ता पूछने के बहाने गाड़ी रुकवायी और मुन्ना ने बायें हाथ से प्रतिमा देवी का मुंह बंद कर एक ही वार में उसका गला काट दिया था।

Share This Article